डायबिटीज़ एक हार्मोनल बिमारी है। जिसमें रक्त में ग्लूकोज़ की मात्रा इन्सुलिन की कमी के कारण बढ़ जाती है अगर रक्त में इस ग्लूकोज़ की मात्रा को नियंत्रित नहीं किया जाए तो यह कई अन्य शारीरिक समस्याऎं उत्पन्न होने का कारण हा सकती हैं। इसलिए मधुमेह रोगी को उसके रक्त में उपस्थित ग्लूकोज़ की मात्रा को समय समय पर जाँच कर उसे नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए।
जीवनशैली में साधारण बदलाव जैसे आहार नियंत्रण, व्यायाम व नियमित डॉक्टरी जाँच भी मधुमेह को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अधूरी व गलत जानकारी, जानकारी न होने से अधिक हानिकारक होती है। इसलिए इस वेबसाईट के जरिए आवश्यक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
हमने मधुमेह संबंधित पहलू जैसे आहार, दवाईयाँ, इन्सुलिन व मधुमेह से उत्पन्न अन्य समस्याओं, बच्चों में मधुमेह को इस वेबसाइट के जरिए आप तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
|