मधुमेह.com पर आपका स्वागत है
मधुमेंह डॉट कॉम पर आपका स्वागत है हम Madhumeha.com द्वारा आपके सहयोगी बन कर एवं पथ प्रदर्शक के रूप में आपको मधुमेह के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर आपकी सहायता करना चाहते है।
आपके जरा से क्लीक करने से आपको मधुमेंह , थॉयराइड , मोटापा ठिगनापन , द्येद्या रोग , अस्थि क्षरण , सेक्स संबधित बीमारियाँ और हार्मोन ग्रंथियो जैसे पीयूष ग्रंथि , थॉयराइड ग्रंथि , पेराथॉयराइड ग्रंथि अंडाशय अंडकोष अग्नाशय ग्रंथि और ऐडिनल ग्रंथि के विषय में प्रामाणिक एवं वैज्ञानिक जानकारी मिल सकती है।
इस प्रकार हम सरल और स्पष्ट जानकारी मधुमेंह और हार्मोन संबधित बीमारियो के विषय में आम आदमी को दे रहे हैं। हमारी टीम वैज्ञानिक , प्रामाणिक सरल , स्पष्ट जनसाधारण को समझ में आने वाली भाषा में जानकारी , लेखों , स्लाईड , विडियो आदि माध्यम मे प्रस्तुत करती है।
हमारे चलचित्र विभाग के पास मधुमेंह के कारण , उपचार , योग और व्यायाम का मधुमेंह में योगदान के विषय में चलचित्र हैं। हार्मोन ग्रंथियो के विषय में क्लिनिक में आने वाले विशेषज्ञो को वार्ता के द्वारा भी जानकारी दी जाती है।
व्यक्तिगत स्वास्थय उपकरणों के द्वारा बालको की शारीरिक वृद्वि आपके मधुमेंह के संक्रामित खतरों से बचाव मोटापा आदि के विषय में जानकारी दी जाती है।
नेट पर आपको रोजमर्रा के कार्य जैसे इंसुलिन इंजेकशन लगाना, पेन द्वारा इंसुलिन लगाना , इंसुलिन पंप का उपयोग , ग्लुकोस मीटर का उपयोग किस प्रकार करें , स्लाइड द्वारा सिखाया जाता है। इस प्रकार मधुमेंह के विषय में मधुमेंह के रोगी को सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कराना आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन वाले मधुमेंह के रोगियो के लिये कई ऐसे व्यंजनों की जानकारी की दी जाती है जो मधुमेंह के उपचार में उपयोगी सिद्ध हुये है।
आपके अपने चिकित्सक मे संवाद स्थापित करने के लिये हमने आपको एक डायरी प्रदान की है इसे तैयार कर आप अपने चिकित्सक मे संवाद कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और अपने उपचार का सम्पूर्ण रिकार्ड रख सकते है।
मधुमेंह की तीव्रता में वृद्वि हो सकती है प्रामाणिक , वैज्ञानिक जानकारी के अभाव में अत: इस दूरी को मिटाने के लिये Madhumeha.com आपके लिये एक पुल (English readers, log on to diabeteshormone.com) के समान है।
|